श्वान से बचने कुएं में गिर राष्ट्रीय पक्षी मोर को ग्रामीणों ने बचाया
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे में श्वान से बचने के प्रयास में एक राष्ट्रीय पक्षी मोर कुएं में गिर गया, जिसको ग्रामीणों ने कुएं से बाहर निकालकर बचाया । बक्षु जाट ने बताया कि आज दोपहर को खेत पर कार्य कर रहे थे, इस दौरान एक श्वान ने राष्ट्रीय पक्षी मोर को अपना शिकार बनाने को लेकर पीछा किया, इसी दौरान मोर कुएं में जा गिरा, जिसको बाद में बक्षु जाट सहित शिवराज जाट, सांवरमल जाट, दुर्गालाल जाट ने मोर को सुरक्षित कुएं से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखा, सांवरमल ने कुएं में उतर कर मोर को बचाया ।।