केशरलाल जाट से अफ़ीम डोडा चूरा और तरल अफ़ीम जब्त
भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश पर चल रहे अवैध मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत रायपुर थाना पुलिस ने सोमवार को बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने गल्यावड़ी रोड पर दबिश देकर एक आरोपी से करीब 30 किलो मादक पदार्थ ज़ब्त किए।थाना अधिकारी अर्जुनलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने गश्त और नाकाबंदी के दौरान केशरलाल पुत्र अम्बालाल जाट (उम्र 56 वर्ष, निवासी गल्यावड़ी थाना रायपुर) को पकड़ा। तलाशी में आरोपी के कब्जे से अफ़ीम डोडा चूरा 8 किलो 680 ग्राम, डोडा चूरा पाउडर 21 किलो 110 ग्राम और तरल अफ़ीम 170 ग्राम बरामद हुई।
पुलिस ने मौके पर ही मादक पदार्थ ज़ब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ थाना रायपुर में प्रकरण संख्या 213/25, धारा 8/15 एवं 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोशनलाल पटेल, उप अधीक्षक हरजीराम चौधरी और रायपुर थाना टीम शामिल रही।


