Homeभीलवाड़ामोरी वाले बाबा तक जल्द बनेगा सीसी रोड़, पीक-अप नहर का भी...

मोरी वाले बाबा तक जल्द बनेगा सीसी रोड़, पीक-अप नहर का भी होगा कायाकल्प: गोपीचंद


मोरी वाले बाबा तक जल्द बनेगा सीसी रोड़, पीक-अप नहर का भी होगा कायाकल्प: गोपीचंद

(आज़ाद नेब)

जहाजपुर /स्मार्ट हलचल/जवाहर सागर की पाल पर स्थित मोरी वाले बाबा के स्थान पर विधायक कोष से पहुंचाई गई विधुत के उद्घाटन के मौके पर किसानों ने विधायक गोपीचंद मीणा को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया ओर मांग की जिस पर विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि जल्द ही मोरी वाले बाबा तक सीसी रोड़ एवं पीक-अप नहर भी कायाकल्प किया जाएगा।

विधायक प्रतिनिधि कैलाश टेपण ने बताया कि किसानों ने बरसात के दिनों में शाहपुरा बाइपास से मोरी वाले बाबा तक आने जाने में होने वाली परेशानी के बारे मे अवगत करवाया एवं पीक-अप नहर को साफ सफाई कर चालू कराने की मांग की। इस विधायक मीणा ने शाहपुरा बाइपास से मोरी वाले बाबा तक जल्द ही सीसी रोड़ निर्माण कराने बरसात के बाद पीक-अप नहर की सफाई कर चालू कराने के लिए किसानों को आश्वस्त किया। गौरतलब है कि किसानों के लिए विधायक गोपीचंद मीणा ने पिछले कार्यकाल में नागदी नदी पर 68 लाख रुपए की लागत का एनिकट बनवाया था इस चलने वाली पीकअप नहर से नगर व जालमपुरा के 1500 किसानों को फायदा मिला।

इस दौरान चेयरमैन नरेश मीणा, पुर्व चेयरमैन गेगाराम मीणा, वाइस चेयरमैन राजीव कांटिया, पार्षद लव सिंह मीणा, कालूराम खटीक, दीपक मीणा पार्षद पति पंकज घारू, महेंद्र खटीक, अशोक खटीक, रामप्रसाद कीर, कय्युम पुंवार, आरिफ नेब, सीताराम माली सहित कई किसान मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES