Homeराजस्थानभरतपुर करौलीमोरियाना स्कुल ने लगातार दूसरे साल जीती जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता,Moriana School Kabaddi

मोरियाना स्कुल ने लगातार दूसरे साल जीती जिलास्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता,Moriana School Kabaddi

Moriana School Kabaddi

थांवला।लुकमान शाह
स्मार्ट हलचल/पीह, निकटवर्ती ग्राम मोरियाना की सरकारी स्कूल की कबड्डी टीम (अंडर-14,छात्रा वर्ग) ने लगातार दूसरे वर्ष जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता जीती है। प्रधानाचार्य उम्मेद सिंह चौहान ने बताया कि मेड़ता सिटी में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता पर कब्जा जमाने के अलावा पिछले वर्ष भी जिला स्तरीय ट्रॉफी पर मोरियाना के सरकारी विद्यालय का ही कब्जा रहा था। फाइनल जीतकर विद्यालय पहुँचने पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्राओं व शारीरिक शिक्षिका श्रीमती गंगा देवी का भव्य स्वागत किया गया। इस विजेता टीम से तीन छात्राओं का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। इस स्वागत समारोह के मौके पर स्टाफ सदस्य श्रवण राम,मनमोहन थारोल,महावीर माली,रामदेव साई,कमलकिशोर,गिरधारी राम,पूनाराम बुगालिया, केशाराम, रामचंद्र व कई ग्रामीण भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -