सी पी गोयल
बारां – 24नवम्बर। स्मार्ट हलचल|मोरपाल सुमन ने सोमवार को अंता मांगरोल विधानसभा क्षेत्र के बामला, बामली,देवजरिया मोहल्ला , मेखल्या मोहल्ला , टापरिया आदि गाँवो मे पहुंचकर चुनावों के दोरान मत एवं समर्थन देने पर धन्यवाद व आभार प्रकट किया !
भाजपा जिला प्रवक्ता सचिन सनाढ्य व सह प्रवक्ता योगेश राजोरा ने जानकारी देते हुए बताया मोरपाल सुमन लगातार गाँवो मे पहुंचकर कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों एवं आम जनता का वोट रूपी आशीर्वाद प्रधान करने पर धन्यवाद व आभार प्रकट कर रहे है वही यात्रा के दोरान जन समस्याओं के समाधान का भरोसा दिला रहे हे इस दोरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य जुगराज मीणा, ओम सुमन,विष्णु सेन, हेमेंद्र मीणा, राधे गौड़,राजेंद्र मीणा, महेश सेन,कौशल वैष्णव,दशरथ नागर,गिरधर मीणा,मुकूट गौड़ ,रवि वैष्णवभूपेन्द्र सैन, ओमआर्य, निर्मल पटेल,कमल सुमन,दीपक सुमन सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद ।


