Homeभरतपुरमहासप्तमी पर मां आशापाला को चढ़ाई 551फीट की चुनरी

महासप्तमी पर मां आशापाला को चढ़ाई 551फीट की चुनरी

151 थालियों से हुई माह आरती माता को लगाया छप्पर भोग

आदित्य सोनी

स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ नवरात्रि के पावन अवसर पर महासप्तमी के दिन मां आशापाला युवा सेवा समिति ने नाहरगढ़ कस्बे में लाल किले स्थित मां आशापाला मंदिर में मातारानी की प्रतिमा को 551फीट की चुनरी चढ़ाकर श्रृंगारित किया। अध्यक्ष दिनेश जिंदल युवा अध्यक्ष नितिन सोनी ने बताया कि कस्बे में गुरुवार को माँ अशापाला युवा सेवा समिति और भक्त जनों ने लाल किला प्रांगण से शुरू होकर डीजे बाजे के साथ नाचते थिरकते जयकारे लगाते हुए कस्बे के प्रमुख मार्गों पर होते हुए 551 फीट की चुनरी को थामें हुए महिलाएं ,पुरूष बच्चों ने भक्तो की हजारो की संख्या में शोभायात्रा निकाली। शोभा यात्रा जिन मार्गों से गुजरी वहां कस्बे के लोगों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई माता रानी की चुंदरी पर सर्द्धालु ने पैसे अर्पित किए शोभा यात्रा में डीजे पर भजनों पर भक्तगण थिरकते रहे, वही माँ आशापाला का शिखर ध्वजा के साथ घुड़सवार के सात शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व युवा मौजूद रहे। शोभा यात्रा माँ आशापाला मंदिर पहुंचने के बाद माँ आशापाला को चुनरी चढ़ाकर विशेष श्रृंगार किया माता के दरबार मे माता को छप्पन भोग लगाया जिस में महिलाओं द्वारा भिभिन तरह के प पकवान बनाकर सजाकर लाये ओर माता को छप्पन भोग लगाया और 151 थालियों से महाआरती की उस के बाद छप्पर भोग प्रसाद का वितरण किया गया । उस के पछात महिलाओं ने भांगड़े पर डांस किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES