Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबूंदी चिकित्सालय में प्रसूता व गर्भस्थ शिशु की मृत्यु का मामला

बूंदी चिकित्सालय में प्रसूता व गर्भस्थ शिशु की मृत्यु का मामला

पीड़ित परिवार ने जिला कलेक्टर से लगायी न्याय की गुहार

बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा के साथ कलेक्टर से मिला परिवार

बूंदी 8 दिसम्बर। स्मार्ट हलचल|राजकीय सामान्य चिकित्सालय में चिकित्सकीय लापरवाही से प्रसूता इंद्राकंवर व गर्भ में 8 माह बच्चे की मृत्यु के मामले में न्याय की मांग को लेकर सोमवार को पीड़ित परिवार ने राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा व रावणा राजपूत समाज के जिला महामंत्री भंवर सिंह के साथ जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा से मिलकर न्याय की गुहार लगायी।जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने घटनाक्रम को लेकर संवेदना जतायी।जिला कलेक्टर ने परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलवाया।

परिवार के पास अंतिम संस्कार की भी व्यवस्था नहीं

इस अवसर पर मृतका के जेठ धन सिंह ने जिला कलेक्टर से कहा कि तीन छोटे बच्चों से उनकी मां का सहारा छिन गया है।हमारे परिवार के पास तो अंतिम संस्कार की व्यवस्था नही थी। हमने सपने में भी पता नही सोचा था कि बूंदी हॉस्पिटल में इलाज होने के बजाय उनके भाई की पत्नी व उसके गर्भ में 8 माह के बच्चे की जान चली जायेगी।

सीएम रिलीफ फंड से सहायता दिलवायी जाये

इस अवसर पर राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा ने जिला कलेक्टर से कहा पीड़ित परिवार बहुत दयनीय स्थिति में है।परिवार के पास आजीविका का कोई साधन नही है। जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 10 लाख रुपये की सहायता पीड़ित परिवार को दिलवानी चाहिये।शर्मा ने कहा कि बूंदी राजकीय सामान्य चिकित्सालय के हालात सुधारे जाने चाहिये।चिकित्सालय में रोगियों का तत्परता व संवेदनशीलता के साथ इलाज सुनिश्चित किया जाना चाहिये।रावणा राजपूत समाज के जिला महामंत्री भंवर सिंह कानावत ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय नही मिला तो समाज सर्व समाज के सहयोग से आंदोलन करेगा।

 

इस अवसर पर मृतका के पति मदन सिंह,पीड़ित परिवार के सदस्य धन सिंह,कौशल सिंह,नन्द सिंह भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने बूंदी एसडीएम लक्ष्मीनारायण मीणा से भी मिलकर रविवार को चिकित्सालय में प्रदर्शन के दौरान जिन मांगो पर सहमति बनी थी प्रशासन की ओर से उन्हें पूरा करने की मांग रखी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES