बीगोद@स्मार्ट हलचल/बीगोद कस्बे की बनास नदी में रविवार शाम को बाईक सहित गिरे मां और बेटे के शवो को गोताखोरों ने सोमवार को बाहर निकाला।बेटे का शव घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर मिल गया वही मां का शव दो किमी दूर त्रिवेणी नदी के यहां मिला।
गोरतलब है की नंदराय ग्राम पंचायत के बागला की झोपड़िया निवासी गीता देवी अहीर को नदी में बहते हुए ग्रामीणों ने बचा लिया था । वही विष्णु अहीर उम्र 25 वर्ष और एवं जेतू देवी उम्र 40 वर्ष नदी में डूब गए। जिनके शव की तलाश दूसरे दिन फिर शुरू की गई।
तीनो बाईक सवार खटवाड़ा गांव की तरफ से वापस अपने गांव बागला की झोपड़िया जा रहे थे। उसी दौरान कस्बे की बनास नदी पर बनी पुलिया पर पानी के अंदर से बाइक को निकालने लगे। पानी के तेज बहाव से बाईक अनियंत्रित हो गई और तीनो बाईक सवार पानी के तेज बहाव में नदी में गिर गए थे।