Homeभरतपुरमां चामुंडा देवी चिनायटा के भव्य मेले का हुआ आयोजन

मां चामुंडा देवी चिनायटा के भव्य मेले का हुआ आयोजन

मां चामुंडा देवी चिनायटा के भव्य मेले का हुआ आयोजन

करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर व हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने की शिरकत

स्मार्ट हलचल, अजीम खान चिनायटा

जटनंगला/स्मार्ट हलचल,सामाजिक कार्यकर्ता अजीम खान चिनायटा ने जानकारी देते हुए बताया कि समीपवर्ती ग्राम चिनायटा में मां चामुंडा देवी के भव्य मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ बाबा रामलला दास ने फीता काटकर किया। मेले में मुख्य अतिथि के रूप में करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर व हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने शिरकत की। जिसमें मेला कमेटी व चिनायटा सरपंच आशा देवी ने अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने चामुंडा माता के दर्शन कर मेले का लुत्फ उठाया। मेले में जीवन ज्योति फाउंडेशन की तरफ से पानी की फुल व्यवस्था की गई। मेले में खिलौने मिठाइयां व अनेकों सजावटी सामानों की दुकानें लगाई गई। इस अवसर पर मेला कमेटी की तरफ से व्यवस्थाओं का पूरी तरह से ख्याल रखा गया। मेले में पुलिस जवान मुस्तैद रहे। इस अवसर पर समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES