अलीगढ़: यूपी का अलीगढ़ जिला इन दिनों सास-दामाद की प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियों में है। जो भी इस घटना को सुन रहा है, सास अनीता और दामाद राहुल को जी भरके कोस रहा है। राहुल अपने दोस्तों की मदद से शादी से 9 दिन पहले सास को भगा ले गया। पुलिस ने राहुल के दोस्तों और उसके जीजा को हिरासत में ले लिया है। राहुल और अनीता को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम गुजरात भेजी गई है। 6 अप्रैल को हुए इस मामले में एक और खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार, राहुल पहले भी एक महिला को भगा ले गया था। वह महिला पड़ोस के गांव की थी। दोनों दो महीने बाद वापस आ गए थे। उस समय महिला के परिवार ने पुलिस में शिकायत नहीं की थी, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बार, राहुल ने अपनी होने वाली सास को भगाने के लिए अपने दोस्तों की मदद ली, वे उसे और उसकी सास को बाइक से कासगंज रेलवे स्टेशन छोड़ने गए थे।
सास बोली- पति कहता था राहुल के साथ भाग जा..!
थाने में अनीता देवी पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं और थाने में फूट-फूटकर रो पड़ी. अनीता ने बताया कि उसका पति लंबे समय से मारपीट और गाली-गलौच करता था. मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना झेलने के बाद उसने जिंदगी में सुकून की तलाश की. इस बीच जब बेटी की शादी राहुल से तय हुई, तो फोन पर बातचीत शुरू हुई और यही रिश्ता आगे बढ़ता चला गया.
बिहार से नेपाल तक… फिर कर दिया सरेंडर
राहुल ने बताया कि सपना पहले अलीगढ़ से कासगंज पहुंचीं, फिर दोनों बरेली होते हुए मुज़फ्फरपुर (बिहार) गए. यहां से नेपाल बॉर्डर तक पहुंचे. लेकिन जब मोबाइल पर देखा कि उनकी खबर हर जगह वायरल हो चुकी है, तो डर के चलते दोनों ने लौटने का फैसला किया. मथुरा के गया कट पर उतरकर निजी गाड़ी से दादों थाने पहुंच गए.
सास अनीता देवी बोली- अब राहुल के साथ रहूंगी
थाने में अनीता देवी ने साफ कह दिया कि अब वह राहुल के साथ ही रहना चाहती हैं. उन्होंने पति पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अब उसके पास लौटने का कोई सवाल ही नहीं उठता. इस पूरी बातचीत का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सास अनीता देवी ने कहा- अब दामाद राहुल के साथ रहूंगी.