Homeभीलवाड़ामोतीपुर पंचायत मे एक पो निर्माण कार्य पर डबल बार पैसा उठाने...

मोतीपुर पंचायत मे एक पो निर्माण कार्य पर डबल बार पैसा उठाने को लेकर सरपंच सचिव की मिलीभगती आई सामने

आसींद । सांवर मल शर्मा

भीलवाड़ा जिले में भले ही राज्य सरकार द्वारा ग्राम विकास कार्य के लिए लाखों रुपए का बजट पंचायत में भेजा जा रहा है लेकिन पंचायत में एक विकास कार्य पर डबल बार पैसा उठाया जा रहा है यह अपने हितों में खर्च कर राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है ऐसा ही आसींद पंचायत समिति क्षेत्र के मोतीपुर ग्राम पंचायत मे ऐसे ही एक काम पर डबल बार पैसा उठाने को लेकर आया मामला सामने जिसमें ग्राम पंचायत से लेकर पंचायत समिति के कर्मचारियों की मिली भागती दर्शाता है ।वही मोतीपुर ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव ने दिनांक 4 जनवरी 2024 को लादू जी के घर के पास पशुओं के लिए पो निर्माण कार्य के 90 हजार रुपए की राशि का भुगतान चारभुजा कंस्ट्रक्शन के निजी खाता क्रमांक ,,,0376 में किया गया। उसी पो निर्माण का डबल बार पैसा दिनांक 26 नवम्बर 2024 को ग्राम जबरकिया में पेयजल व पशुओं के लिए पानी व्यवस्था के नाम से चारभुजा कंस्ट्रक्शन के नीजी खाता क्रमांक ,,,0376 में 87 हजार 672 रूपए उठाया गया। और भी ऐसे कई मामले हैं ।शिकायत करने पर ये लोग ग्रामीणों को धमकातें हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के सरपंच, सचिव द्वारा योजनाओं के क्रियान्वन में जमकर लापरवाही बरती गई है। पुराने कामों को नया बताकर बिल लगाए गए है और पैसों का आहरण किया गया है। पूर्व में भी कई बार शिकायत की गई है लेकिन कार्रवाई नहीं होने से इनके हौंसले बुलंद है। सरपंच सचिव की मिलीभगत से ठेके में काम दिया गया। जो आज भी अधूरे पड़े हैं और कहीं ग्रामीणों ने छपरा निर्माण की शिकायत की है। कुछ छपरा अधूरे हैं तो वहीं घटिया निर्माण के चलते छतिग्रस्त हो चुके हैं। गौरतलब है कि त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का सफल संचालन नहीं हो पा रहा है। उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में ही ग्राम पंचायत स्तर पर जबरदस्त धांधली और मनमानी चल रही है। किसकी वजह से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अनेक तरह की समस्याएं जिले की मोतीपुर ग्राम पंचायत में सुलझ नहीं पा रही हैं, जिसकी वजह से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, की समस्या दूर नहीं की जा रही है। निरक्षरता, गंदगी बीमारी को नियंत्रित नहीं किया जा रहा है। इन पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन व धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES