मोतीपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति को सौपा बल्क मिल्क कूलर और 10 क्विंटल ज्वार व मक्का के बीज
हर समिति होगी निशुल्क बीज वितरण योजना से लाभांवित — चैन सिंह राठौड़
कोटा। स्मार्ट हलचल/मोतीपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति को कोटा बूंदी सहकारी दुग्ध संघ लि. के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ के प्रयासों से निशुल्क बल्क मिल्क कूलर की सौगात मिली।
समिति की अध्यक्ष ओम शंकर नागर ने बताया कि समिति की सौगात मिलने से दुग्ध भण्डारण सहज व सरल होगा और अधिक मात्रा में दुग्ध समिति में एकत्रित किया जाएगा। सचिव सचिव राधेश्याम सैनी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि सरस डेयरी कोटा के अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ रहे। दुग्ध संघ के प्रबंध संचालक दिलखुश मीणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत माटुंदा के उप सरपंच विजय साहू रहे। कार्यक्रम में दुग्ध समिति के अध्यक्ष ओम शंकर नागर सचिव राधेश्याम सैनी डेयरी सुपरवाइजर राजू सिंह रिसोर्से पर्सन धन्ना लाल ,ब्रह्मानंद गोचर ,गोपाल गोचर ,रामलाल गुर्जर ,जगदीश मीणा रमेश गुर्जर ,नैनी राम गुर्जर ,रामस्वरूप मीणा देवकरण गुर्जर सहित ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन पशुधन सहायक श्याम शृंगी ने किया।
सरकार का जताया आभार,बांटे बीज
राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि 25 करोड़ की लागत से राज्य सरकार ने कोटा को पशु आहार संयंत्र की सौगात दी है इससे पूरे हाडौती के पशुपालन लाभान्वित होंगे। इस आदेश के क्रियान्वयन के लिए संघ ने प्रयास प्रारंभ कर दिए है। उन्होने बताया कि
मंडा योजना के तहत निशुल्क बीएमसी की सौगात दी गई है।
उन्होने बताया कि केंद्र की निशुल्क बीज योजना का लाभ कोटा बूंदी सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ के माध्यम से कोटा—बूंदी के दुग्ध उत्पादक पशुपालकों पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कराडखेडी महिला समिति,भांडाहेडा बीएमसी के उपरांत कई समितियों में निशुल्क बीज बांटे गए है इसी क्रम में मोतीपुरा दुग्ध उत्पादक समिति में 10 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है। उन्होने कहा कि पशुधन व कृषि उपकरण भी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पशुपालकों लाभ पहुचायें जाएंगे। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की ₹5 दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना निरंतर चालू रहेगी।
संघ उपलब्ध कराएगा निशुल्क बीज
संघ के प्रबंध संचालक दिलखुश मीणा ने कहा कि वर्षा के मौसम में चारा उपलब्ध कराने के लिए किसानों को संघ की ओर से निशुल्क बीच उपलब्ध कराए जाएंगे जो कि समितियों के माध्यम से संघ को नियमित दूध उपलब्ध कराता है उनकी पशु संख्या व जमीन के आधार अनुपात में संघ की ओर से निशुल्क जई,मक्का,ज्वार,बीज के कट्टे दिए जाएंगे ताकि पशुपालन पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कर सके और पशुओ को उन्नत किस्म का चारा खिलाकर अधिक दुग्ध प्राप्त करें। अंत तीसरी व चौथी कटाई के उपरान्त कृषकों के बीजो को संघ पुन खरीद भी करेगा इससे किसानों की आय को दोगुना करने में संघ सहयोगी बनेगा।
भण्डारा की सुविधा बढेगी
अध्यक्ष ओम शंकर नागर ने सरस डेयरी अध्यक्ष चैन सिंह राठौड़ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि बीएमसी उद्घाटन और बल्क मिल्क कूलर की सौगात से मोतीपुरा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति अब स्वयं दूध के भंडारण के लिए सक्षम हो गई है। पशुपालक शाम को जब भी दूध निकालने उनका दुग्ध का एकत्रित करके बल्क मिल्क कूलर में रखा जाएगा और सरस डेयरी कोटा में पहुंचा दिया जाएगा इससे दूध की गुणवत्ता में भी कोई परिवर्तन नहीं आएगा।