पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में खेत पर सिंचाई के दौरान पानी की मोटर चालू करते समय एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। परिजन उसे अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना के बाद गांव में मातम छा गया । मामला पुर थाना क्षेत्र का है। यहां रूपपुरा में रहने वाला छोटू लाल पिता देवी लाल दरोगा (30) एक फैक्ट्री में काम करता है। वह देर रात रूपपुरा में अपने खेत पर सिंचाई करने के लिए गया था। इस दौरान पानी की मोटर चालू करते वक्त वह करंट की चपेट में गया। इससे वह वही अचेत हो गया। छोटू जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसकी तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे ,जहा छोटू अचेत अवस्था में पड़ा था,जिसके बाद परिजन उसे तुरंत निजी साधन से महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने छोटू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही मृतक दो बच्चो का पिता था ,एकाएक हुए इस दर्दनाक हादसे में दोनों बच्चो के सिर से पिता का साया हट गया वही पूरे गांव के शोक की लहर छा गई।