सुरेश चंद मेघवंशी
मोड़ का निंबाहेड़ा । आसींद थाना क्षेत्र के करजालिया ग्राम पंचायत के कोरनास गांव में शनिवार बीती रात्रि को निजी खातेदारी खेत पर बोरवेल में लगाई गई मोटर सेट को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। पीड़ित किसान घिसु लाल पुत्र रेमता भील ने आसींद थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि जब रविवार सुबह अपने खेत पर गया और मोटर चलाने लगा लेकिन मोटर नहीं चली सिस्टम को देखा तो मोटर के कुछ पाइप अंदर पड़े हुए पाए गए वायर आदि कटे हुए बाहर दिखाई दिए इस दौरान मोटर पंप कंट्रोलर मय सेट केबिन आदि गायब दिखाई दिए , मैंने जांच पड़ताल की तो मेरे खेत की बाड़ टूटी हुई थी और मोटर की रगड़ के निशान थे अज्ञात बदमाश मोटर चोरी कर ले गए । क्षेत्र में चोरों के हौंसले बुलंद है और आमजन में भय का माहौल है ।


