मुकेश खटीक
मंगरोप।थाना क्षेत्र के कुमारिया चौराहे के निकट बुधवार शाम को दो मोटर साईकिल की आमने सामने से भिड़ंत हो गई।हादसे में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस ने राहगीरों की सहायता से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।पुलिस की सूचना के बाद दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे।थाना प्रभारी डॉ.विवेक हरसाना ने बताया कि भीलवाड़ा की और से आ रहे मंगरोप निवासी योगेन्द्र सिंह(56)पुत्र उम्मेदसिंह व सामने से आ रहे मंगरोप निवासी लोकेश कुमार(27)पुत्र सुरेशचंद्र खटीक दोनों की मोटर साईकिल की आमने सामने से टक्कर हो गई।हादसे में दोनों को गम्भीर चोटे आई ।जिन्हें ईलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।फिलहाल लोकेश का उपचार चल रहा है।वही योगेन्द्र सिंह ने देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।