स्मार्ट हलचल/मोटरसाइकिल चोर सीसी कमरे के सामने निडर हो कर पांच मिनिट तक मोटर साइकिल के आस पास मोबाईल से बाते करता रहा । मौका देखकर चाबी गुमाई और मोटर साइकिल ले उड़ा।सीसी कैमरे मे चोर लाल कलर टोपा पहने हुए था।
रविवार को तिलस्वां निवासी तुलसीराम अहीर मेघवंशी धर्मशाला के पास मोटरसाइकिल ख़डी कर दर्शन करने गए। पीछे से अज्ञात व्यक्ति ने मोटरसाइकिल ले भागे।
बिजोलिया थाने मे मोटरसाइकिल
डीलक्स मोटर साइकिल RJ 06CS4250 की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।