बूंदी-स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) के निर्देशानुसार, हत्या, लूट, डकेती जैसे गम्भीर धाराओ के प्रकरणों के वाछिंत मुल्जिमानों को गिरफ्तार करने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान प्रकरण संख्या 392/2025 धारा 103(1), 3(5), BNS 2023, पुलिस थाना सदर, जिला बून्दी मे आरोपी द्वारा घटना प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जप्त किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रकरण हाजा की फरियादी लखन सैनी पुत्र हेमराज सैनी जाति माली उम्र 22 साल निवासी नाहर को चौहटा थाना कोतवाली जिला बून्दी द्वारा दिनांक 21.10.2025 को एक हस्तलिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 20.10.2025 को रात्री के 9 बजे करीब हम सभी घरवाले अपने घर पर लक्ष्मी पूजा कर रहे थे। उसी समय हमारे घर पर सुरजीत आदित्य व एक अन्य लडका मोटरसाईकिल लेकर विष्णु को लेने के लिये आये। मेरी माँ के मना करने के बाद भी विष्णु उनके साथ चला गया। रात्री के करीब 10.30 बजे विष्णु के फोन से मेरे फोन पर कॉल आया बताया कि हम विष्णु के दोस्त बोल रहे है, भईया लडाई हो गई है एंव विष्णु के चाकु की लग गई है। आप हॉस्पीटल आ जाओ। इस पर मै व मेरे पापा हॉस्पीटल आ गये। हॉस्पीटल में सुरजीत व आदित्य ने बताया कि होण्डा शोरूम के पास पटाखे चलाने की बात को लेकर हमारा तीन लडको से कहासुनी हुई फिर वह लडके विष्णु के चाकू मार कर भाग गये। फिर हम विष्णु को अस्पताल लेकर आये। मारपीट करने से मेरे भाई विष्णु की मृत्यु हो गई है, इत्यादि रिपोर्ट पर थाना हाजा पर प्ररकण संख्या 392/2025 पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी द्वारा अज्ञात आरोपीगणों द्वारा हत्या करने की घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रकरण में अज्ञात अभियुक्तगणो को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थानाधिकारी, पुलिस थाना सदर बून्दी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। प्रकरण के अनुसंधान के दौरान घटनास्थल का मोका मुआयना किया गया । तकनीकी साक्ष्यो का संकलन कर गहन विश्लेषण किया गया तथा घटनास्थल के आस पास मोजुदा व्यक्तियो से पूछताछ/पत्तारसी की गई। प्रकरण हाजा में तकनीकी साक्ष्यों के सकंलन के उपरान्त लगातार पतारसी की जाकर दिनांक 22.10.2025 को प्रकरण हाजा में वाछिंत एक अभियुक्त विक्रमसिंह पुत्र त्रिलोकसिंह जाति राजपुत निवासी बंजरग नगर चित्तोड रोड बून्दी को बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया था तथा दो विधि से सघर्षरत किशोरगण को निरुद्ध किया जाकर किशोर न्यायालय पेश किया गया। अभियुक्त विक्रमसिंह पुत्र त्रिलोकसिंह जाति राजपुत निवासी बंजरग नगर चित्तोड रोड बून्दी को अनुसंधान हेतु प्राप्त कर अभियुक्त की सूचना पर घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल जप्त की गई।


