अजीज भाटी
रोपां:- 31 अगस्त /स्मार्ट हलचल/पारोली पुलिस टीम ने मोटरसाईकिल चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए पुलिस टीम ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर 3 मोटरसाईकिलें बरामद की गई। पारोली थानाधिकारी भंवरलाल मीणा ने बताया कि पारोली निवासी कुलद्वीप सिंह राजपूत पुत्र नारायण सिंह राजपुत उम्र 26 साल ने पुलिस थाना में रिपोर्ट देकर बताया कि 17 अगस्त को मैंने अपनी मोटसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस नंबर RJ 51 SK 0534 नंबर की मोटरसाईकिल को शाम के समय घर के बाहर खड़ी कर लॉक लगाकर चाबी अपने पास लेकर सो गया। जिसको सुबह उठकर देखा कि मेरी मोटरसाईकिल चोरी हो गई थी। वहीं पारोली थाना सर्कल में आये दिन मोटरसाईकिल की चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट शाहपुरा के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक कोटड़ी प्रमोद शर्मा व थानाधिकारी भंवरलाल मीणा के निकट सुपरविजन में पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें पारोली थानाधिकारी भंवरलाल मीणा, हैड कांस्टेबल रामबाबू , कांस्टेबल भागीरथ , नारायण , रणजीत , संजय कांस्टेबल थाना पारोली मौजूद रहें। इसी दौरान पारोली पुलिस ने आरोपी राजाराम रेगर पुत्र रामदेव रेगर उम्र 26 साल निवासी रेगर मौहल्ला पारोली को गिरफ्तार किया। अन्य साथी मुल्जिमानो की तलाश जारी हैं।
पारोली थानाधिकारी भंवरलाल मीणा ने बताया कि पारोली निवासी कुलद्वीप सिंह राजपूत पुत्र नारायण सिंह राजपुत उम्र 26 साल ने पुलिस थाना में रिपोर्ट देकर बताया कि 17 अगस्त को मैंने अपनी मोटसाईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस नंबर RJ 51 SK 0534 नंबर की मोटरसाईकिल को शाम के समय घर के बाहर खड़ी कर लॉक लगाकर चाबी अपने पास लेकर सो गया। जिसको सुबह उठकर देखा कि मेरी मोटरसाईकिल चोरी हो गई थी। वहीं पारोली थाना सर्कल में आये दिन मोटरसाईकिल की चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कांवट शाहपुरा के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक कोटड़ी प्रमोद शर्मा व थानाधिकारी भंवरलाल मीणा के निकट सुपरविजन में पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें पारोली थानाधिकारी भंवरलाल मीणा, हैड कांस्टेबल रामबाबू , कांस्टेबल भागीरथ , नारायण , रणजीत , संजय कांस्टेबल थाना पारोली मौजूद रहें। इसी दौरान पारोली पुलिस ने आरोपी राजाराम रेगर पुत्र रामदेव रेगर उम्र 26 साल निवासी रेगर मौहल्ला पारोली को गिरफ्तार किया। अन्य साथी मुल्जिमानो की तलाश जारी हैं।