Homeभीलवाड़ामोटरास ग्राम पंचायत को दो वार्डों में बांटने का विरोध, ग्रामीणों ने...

मोटरास ग्राम पंचायत को दो वार्डों में बांटने का विरोध, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा। जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में जारी पंचायत समिति वार्डों के पुनर्गठन और पुनर्निर्धारण के प्रस्ताव ने शम्भूगढ़ क्षेत्र की राजनीति और जनजीवन में हलचल तेज कर दी है। विशेष रूप से ग्राम पंचायत मोटरास को दो अलग-अलग वार्डों (वार्ड संख्या 1 और 2) में विभाजित करने के निर्णय पर ग्रामीणों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर गहरा रोष व्यक्त किया है और जिला कलेक्टर को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है । प्रशासक शंभुसिंह मोटरास ने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा 5 जनवरी 2026 को जारी आदेश क्रमांक 64870 के तहत वार्डों का पुनर्गठन किया गया है। मोटरास ग्राम पंचायत के अंतर्गत कुल 6 राजस्व ग्राम आते हैं, जिनकी कुल जनसंख्या लगभग 5800 है। नए प्रकाशन के अनुसार, इन 6 गांवों में से 3 गांवों को वार्ड नंबर 1 में और शेष 3 गांवों को वार्ड नंबर 2 में शामिल कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत के राजस्व गांवों को इस तरह दो हिस्सों में बांटने से विकास कार्यों और प्रशासनिक तालमेल में बाधा आएगी। इस विभाजन से ग्रामीणों में भारी असंतोष और अशांति का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मोटरास ग्राम पंचायत के सभी राजस्व गांवों को सम्मिलित करते हुए एक ही “सेफ वार्ड” बनाया जाएऔर यदि संभव हो, तो समस्त गांवों को किसी भी एक ही वार्ड (या तो 1 या 2) में रखा जाए। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि जनभावनाओं और भविष्य की प्रशासनिक सुगमता को ध्यान में रखते हुए इस प्रकाशन में संशोधन कर राहत प्रदान की जाए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES