Homeराजस्थानकोटा-बूंदीबूंदी के कश्मीर तलवास में धुंध से पहाड़ गायब

बूंदी के कश्मीर तलवास में धुंध से पहाड़ गायब

बून्दी- स्मार्ट हलचल/राजस्थान राज्य में लगातार कोहरे का प्रभाव देखा जा रहा है। बूंदी जिले में पर्यटन नगरी तलवास में भी कोहरे का प्रकोप गत चार दिन से रोजाना हो रहा है। प्रातः काल ओस की बुंदे टपकती रही है। ग्रामीणों की दिनचर्या बदली हुयी है। प्रातः काल सुर्ये देव के दर्शन नहीं हो रहे हैं। सर्दी के प्रकोप से बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित हैं। जानवर, पक्षी ठंडक की चपेट में आ रहे हैं। कमजोर जानवर सर्दी को सहन नहीं कर पा रहे हैं। ग्रामीण सुबह शाम जगह जगह अलाव जलाकर चारों तरफ बैठकर सर्दी से बचने का यत्न कर रहे हैं। दिन में सुर्य देव के दर्शन होते हैं लेकिन ठंडी हवा से राहत फिर भी नहीं मिल पाती है।
सायं काल होते ही धुंध जमा होने लगती है रात्रि में ओस की बूंदें टपकती मिलती है । प्रातः काल ज्यादा कोहरे के कारण दुर की वस्तुएं भी साफ दिखाई नहीं दे पाती है। बड़े बड़े पहाड़ भी नजर नहीं आते हैं। सर्दी से किसानों के चेहरों पर खुशी दिखाई देती है। बुजुर्ग एवं बीमार व्यक्तियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES