इंजीनियर रवि मीणा
कोटा :स्मार्ट हलचल/सांगोद मातमी धुनों के साथ निकाले मोहर्रम सलीम अंसारी व फिरोज पठान ने बताया कि इमाम चौक,पटेलिया पड़ा वह कलाचबुतरा मोहर्रम सदर अकील गोरी शौक़त अंसारी व शाकिर पठान के नेतृत्व में मोहर्रम निकले गये जिन्होंने बताया कि पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब के नवासो की शहादत की याद में मुस्लिम समाज के द्वारा मातमी धुनों के साथ मोहर्रम निकाले गए इमाम हुसैन ने इंसानियत हक़ व इंसाफ़ और जुल्म के ख़िलाफ़ डट जाने का संदेश दिया उनका पूरा जीवन ख़ासतोर पर कर्बला कि क़ुर्बानी एक उजाला बनकर आज भी पूरी दुनिया को राह दिखा रही है इमाम हुसैन और उनके साथीयो ने सब्र और क़ुर्बानी की वो मिसाल पेश कि जो रहती दुनिया तक लोगो को हौसला देती रहेगी इसी लिए इमाम हुसैन कि शहादत कि याद में मोहर्रम निकले जारहे है मोहर्रम के आगे मातमी धूनो के साथ ढोल ताशे बजाते हुए लड़कीया व बच्चे हैरतअंगेज़ अखाड़ों का करतब दिखाते हुए या अली य हुसैन के नारे लगाते हुए चल रहे थे रास्तों में कई जगह पानी व शरबत की छबीले लगी हुई थी पंचायत इमाम चौक के द्वार समाज के जिम्मेदारों वसमाजसेवी मिर्ज़ा मुश्ताक अहमद अब्दुल हक़ असरार अहमद जब्बार भाई सिंगीवाला शाहिद भाया रफीक ठेकेदार मंसूर अली शफ़ीक़ अंसारी आबिद ख़ान व पुलिस अधिकारी हेमाराम मोहम्मद कलाम व मोहम्मद असरार का फ़ुल माला वह साफ़ बांधकर स्वागत व सम्मान किया गया साथ ही लुहारों के चौक में अखाड़े के उस्ताद ज़ुबैर खान व दानिश खान के पगड़ी बांधने की रस्म अदा की गई मोहर्रम परंपरागत मार्ग से गुज़रते हुए उजाड नदी में ठन्डे किए गए साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह जगह पुलिस की व्यवस्था की हुई थी!!!