जे पी शर्मा
बनेड़ा – कस्बे तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार दोपहर बाद से मौसम ने पलटा खाया तथा तथा तेज धुल भरी हवाओं के साथ ही कस्बे में तेज बौछारें गिरी मौसम के बदलते मिजाज के कारण खेतों में कटाई के बाद रखीं गेहूं,जौ,चने की फसल को लेकर किसान वर्ग चिंतित होने लगा ।