करेड़ा। राजेश कोठारी
कस्बे का छतरी चौराहा प्रशासन की अनदेखी से मौत को न्योता दे रहा है। तो प्रशासन की अनदेखी कहीं भारी न पड जाए।जी हां ऐसा ही हो रहा है छतरी चौराहा पर जहां पर सड़क बनाते समय दोनों तरफ नाला नहीं बनाने से NH61 पर चार से पांच इंच पानी भरा रहता है तो चौराहे से घुमते ही दो से तीन फीट गहरे गड्ढे होने से दुपहिया व चार पहिया वाहन का निकलना मुश्किल हो रहा है तो हादसे का भी हर समय अंदेशा बना रहता है। वहीं मुख्य सड़क पर पानी भरा रहने से तेज गति से निकलते वाहनों से दुकानों व राहगीरों पर गंदा पानी छटने से आये दिन लड़ाई झगडे होते रहते हैं। सबसे अहम् बात तो यह है की इस मार्ग पर अधिकारीयों का आना जाना रहता है मगर जिम्मेदार अधिकारी जानकर अनजान बने हुए हैं जिससे ऐसा लगता है की किसी हादसे के बाद प्रशासन जागेगा। वहीं इस समस्या को लेकर लोगों ने अधिकारियों को शिकायत भी की मगर अभी तक समाधान नहीं हुआ जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।