बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के एसडीएम कार्यालय से कृषि उपज मंडी तक स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विशाल तिंरगा रैली का आयोजन मंगलवार को किया गया। तिंरगा रैली को जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह, बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत, कोटपुतली विधायक हंसराज पटेल ने एसडीएम कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले सांसद ने एसडीएम कार्यालय में मुख्यमंत्री की ओर से जारी अभियान को लेकर एक पेड़ मां के नाम के तहत पेड़ लगाकर अभियान में भागीदारी निभाईं। तिरंगा रैली का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति की भावना को प्रकट करना है। इस दौरान सांसद ने सभी को घर घर तिंरगा फहराने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक तिरंगा रैली ओर अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जन जन तक देश प्रेम की भावना और देश गौरव बढाने के लिए आमजन को संदेश देना है। जिससे देश प्रेम और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति गौरव की भावना का संचार किया जा सके। इस दौरान सांसद राव राजेन्द्र, विधायक देवीसिंह शेखावत, कोटपुतली विधायक हंसराज पटेल और एसडीएम रविकांत सिंह ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम कार्यालय से रवाना किया। तिरंगा रैली एसडीएम कार्यालय से शुरू होकर कस्बे के मुख्य बाजारों से होती हुईं कृषि उपज मंडी पहुंची। इस दौरान रैली में भारत माता, वंदे मातरम् के नारों की गूंज रहीं। जहां राष्ट्रगान और तिरंगे को सलामी के साथ रैली का समापन किया