विष्णु विवेक शर्मा
बागोर :- विश्व विख्यात ज्योतिष नगरी में आये दिन मेहमानों की आवाजाही लगी रहती हैं । जिसके चलते जिज्ञासु यहां पहुँच कर अपना भविष्य जानते हैं । इसी कड़ी में मंगलवार को मध्यप्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार के ऊर्जामंत्री प्रियव्रत सिंह भी ज्योतिष नगरी कारोई पहुँचे । यहां पहुँचकर पण्डित ओम प्रकाश व्यास से अपना भविष्य जाना । सिंह ने अपने राजनीति केरियर व पारिवारिक भविष्य को लेकर विस्तृत जानकारी करते हुए पण्डित व्यास से सवाल जवाब भी किये ।
कारोई के पण्डित ओम प्रकाश व्यास ने बताया कि मंगलवार को मध्यप्रदेश की पूर्व सरकार के ऊर्जामंत्री प्रियव्रत सिंह ज्योतिष नगरी कारोई में पहुँचे । जिन्होंने पण्डित व्यास से मिलकर दो घण्टे विस्तृत चर्चा की जिसमें सिंह ने अपने राजनीति भविष्य के साथ ही साथ पारिवारिकता को लेकर भी जानकारी जुटाई और अपनी जिज्ञासानुरूप सवाल जवाब करते हुए अपना भविष्य जानकर खुशी जताई ।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |