सूरौठ।स्मार्ट हलचल/करौली धौलपुर सांसद भजनलाल जाटव ने बुधवार को कस्बा सूरौठ में जन समस्याएं सुनी। सांसद जाटव ने उप सरपंच श्यामसुंदर सैनी के पिता सूका राम सैनी की आवारा सांड के हमले से मृत्यु होने पर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया। हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद भजनलाल जाटव ने सब्जी मंडी चौराहे के पास स्थित उप सरपंच श्याम सुंदर सैनी के निवास पर पहुंच कर ढांढस बंधाया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा, रामचरण खुरसटपुरा, झम्मन मेंबर, कांग्रेस के ब्लॉक प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, केदार मीणा, श्री मोहन मीणा, कल्ला खान, पुरुषोत्तम जाटव, रिंकू मीणा मंजर, राहुल मीणा, शिवकेश मीणा, अजय मावई, बृजेश भारद्वाज, मोहर सिंह जाटव, गोपाल सैनी, गौरीशंकर सैनी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके पश्चात सांसद जाटव ने कस्बे के लोगों की जन समस्याएं सुनी। लोगों ने सूरौठ की बाबडी पट्टी से मदनपुर को जाने वाले रास्ते को सांसद से खुलवाने की मांग की। लोगों ने बताया कि रेलवे ने पोल गाढ कर इस रास्ते को बंद कर दिया है जिससे नहरा क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को परेशानी हो रही है। सांसद जाटव ने इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कस्बे के लोगों ने विभिन्न समस्याओं के बारे में सांसद जाटव को अवगत कराया।