Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस के उपलक्ष में स्वच्छता पर...

सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस के उपलक्ष में स्वच्छता पर जन जागृति अभियान

बूंदी- स्मार्ट हलचल| कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के जन्मदिवस के उपलक्ष में भाजपा नेता मन की बात के जिला संयोजक भरत शर्मा द्वारा चलाए गए साप्ताहिक अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के के युवाओं ने रामेष्ट युवा संगठन के साथ मिलकर स्वच्छता पर जन जागृति अभियान का आगाज बायपास रोड से शुरू किया । इस पुनीत कार्य में नगर परिषद की सभापति सरोज अग्रवाल उपस्थित रही । उन्होंने बताया की बूंदी को स्वच्छ बनाने के लिए 5 करोड़ का कंपनी को टेंडर दिया गया है जो 10 दिन में अपने कार्य की शुरुआत कर देगी और लगभग 14 टिप्पर कचरा संग्रहण करने के लिए बूंदी में आ चुके हैं । जल्दी ही उनकी जीपीएस चालू करके गली-गली वार्ड में कचरा संग्रहण करने के लिए वो घर-घर जाएंगे सभी बूंदी वासियों से अपील है कि आप सभी बूंदी को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें । लोगो को जागरूक करे । अभियान से जुड़े भरत शर्मा ने बताया कि हर रविवार को पर्यटक स्थलों पर सफाई अभियान जारी रहेगा शहर के सभी सामाजिक संगठनो से अपील की है कि इस पुनीत कार्य में सब लोग अपना यथा संभव योगदान दें इस स्वच्छता अभियान में शक्ति तोसनीवाल ,धर्मजीत सिंह , रोशन गेंघट, कोमल प्रजापत, लखन वर्मा, देवा गुर्जर, हरिओम शर्मा, रोहन गुर्जर, दीपक , लक्षित सैनी, मनीष प्रजापत, मिलन कुशवाह, धैर्य सिंह,बंटी पंचोली, अनमोल शर्मा, अमित शर्मा, चेतन्य सनाढय, शंकर डागर, सोनू, राहुल सेन , शुभम गौतम, विवेक गुर्जर, निशांत मेघवाल सहित शहर के सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया ! युवा संगठन जिला अध्यक्ष चेतन पंचोली ने सभी पहुंचे युवा साथियों को आभार धन्यवाद दिया ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES