ऊंट पर बैठकर संसद निकले भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत, परिसर में ऊंट पर जाने से पुलिस ने रोका
रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। डूंगरपुर-बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत मंगलवार को
शपथ लेने संसद भवन पहुंचे।
राजकुमार ने दोपहर एक बजे पहली बार सांसद पद की शपथ ली। इससे पहले वो अपने समर्थकों के साथ ऊंट पर सवार होकर संसद भवन के लिए निकले। हालांकि, बहुत दूर तक नहीं जा सके क्योंकि पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक दिया।
पुलिस ने राजकुमार रोत को ऊंट से संसद नहीं पहुंचने दिया, जिस पर सांसद भड़क गए। पुलिस से इस दौरान बहस भी हुई। अधिकारी ने कहा कि संसद परिसर में जानवर को ले जाने की इजाजत नहीं है, इसलिए हम रोक रहे हैं।आदिवासी नेता राजकुमार रोत इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। इस दौरान का एक वीडियो भी राजकुमार रोत ने अपने आधिकारिक ट्विटर (एक्स) अकाउंट से शेयर किया है। सांसद रोत ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा,’ बांसवाड़ा-डूंगरपुर की जनता के आशीर्वाद से 18वीं लोकसभा का सदस्य बनकर आज संसद भवन में शपथ ली. इस उपलब्धि के लिए पार्टी के समस्त पदाधिकारियों, कार्यकताओं एवं मेरी डूंगरपुर-बांसवाड़ा की जनता को तहे दिल से धन्यवाद जोहार।