मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर रहे हैं। बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवार पूरा दम खम लगाकर प्रचार कर रहे है। इसी कड़ी में नागदा खाचरोद विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान किसान नेता कहे जाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार का अनोखा प्रचार देखने को मिला। दरअसल, प्रचार के दौरान गर्मी लगने पर उन्होंने कुएं में छलांग लगा दी।
कांग्रेस कैंडिडेट महेश के कुएं में छलांग लगाते देख एक के बाद एक कार्यकर्ता भी कूद पड़े। वहीं महेश परमार करते हुए नजर आए कि 40 डिग्री तामपान में लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करने के दौरान कुएं में कूद गया और नहाने के बाद गर्मी से राहत मिली। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।