Homeराजस्थानजयपुरसांसद सिंह की आशीर्वाद पद यात्रा का तीसरा दिन , तीन...

सांसद सिंह की आशीर्वाद पद यात्रा का तीसरा दिन , तीन गंभीर बच्चों के उपचार की राह खुली, रेल हादसे में हाथ पैर गवां चुके युवक को मिलेगी पेंशन

स्मार्ट हलचल |चौमहला|सांसद दुष्यंत सिंह की जन आशीर्वाद पदयात्रा का तीसरा दिन क्षेत्र की ग्रामीण जनता के लिए सौगातों से भरा हुआ रहा। सांसद सिंह ने क्षेत्र की ग्रामीण जनता की विभिन्न मांगों पर समयबद्ध तरीके से कार्रवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए। यात्रा के दौरान बीच-बीच में उत्साहित कार्यकर्ता डीजे के संगीत पर नृत्य करते हुए भी नज़र आए।ग्राम सुनारी से निकलते हुए सांसद को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने रोककर अपनी समस्याएं बताईं। विद्यार्थियों ने शिक्षकों की कमी दूर करने और विद्यालय की संपर्क सड़क का निर्माण पूर्ण करने की मांग रखी।

सांसद ने उन्हें समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन देते हुए छात्राओं से भविष्य के सपनों पर सवाल पूछे। किसी बालिकाओं ने पुलिस, सेना, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में जाने की बात कही। अधिकांश बालिकाओं ने टीचर बनने की इच्छा जाहिर की तो दुष्यंत ने इसका कारण पूछा। बालिकाओं ने जवाब दिया की हमारे यहाँ शिक्षकों की कमी है। इस पर सांसद ने कहा कि यह बेहद गंभीर विषय है। वह शिक्षकों की कमी दूर करने के प्रयास करेंगे।

सांसद ने बरखेड़ा के पास एकत्रित महिलाओं के समूह से यात्री प्रतीक्षालय के बाहर बैठकर सहज भाव से बातचीत शुरू की। महिलाओं ने उन्हें आंगनबाड़ी केंद्र शुरू करने, श्मशान के लिए भूमि आवंटित करने और विद्यालय भवन के जीर्णोद्धार की मांगों से अवगत कराया। इस पर सांसद सिंह ने एसडीएम और विकास अधिकारी को रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। महिलाओं ने सांसद की सकारात्मक प्रतिक्रिया से प्रसन्न होकर मंगल गीत गाए, जिन्हें उन्होंने बड़ी तन्मयता के साथ सुना।
इसी दौरान अपने परिजन के साथ स्वागत करने आए एक बच्चे को सांसद ने अपनी गोद में उठा लिया और कहा यह भारत का भविष्य है। हमें इनके स्वर्णिम जीवन की रूपरेखा तैयार करने की ज़रूरत है।
यात्रा मार्ग के अधिकांश गांवों में पेयजल संकट की शिकायतें सामने आईं, जिस पर उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को 15 दिनों में समाधान के निर्देश प्रदान किए।
दिव्यांग जनों को मिलेगी सहायता: पद यात्रा के दौरान दिव्यांगता से जुड़े हुए कुछ मामले सामने आए। इनको लेकर सांसद सिंह ने सीएमएचओ डॉ साजिद ख़ान को नियमानुसार सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। डॉ साजिद ने बताया कि पंवार खेड़ी की नन्ही बालिका के मुड़े हुए पैरों का ऑपरेशन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कराया जाएगा। इसी प्रकार दिव्यांग बालिका कृष्णा एवं बालक शिवलाल को पेंशन का लाभ दिलाया जाएगा। ट्रेन से गिरकर अपने हाथ पांव गवां बैठे युवक तूफ़ान सिंह को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करवाकर सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दिलवाया जाएगा।
बॉक्स
गंगधार कस्बे पहुंचने पर सांसद का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कस्बे वासियों ने गंगधार को कृष्ण गमन पथ में सम्मिलित करने,गंगधार में महर्षि गर्गाचार्य की तपस्थली का विकास करने, गर्ग ऋषि का स्टेच्यू बनाने,छोटी काली सिंध नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण कराने,पुराने तहसील भवन व किले का जीर्णोद्धार करने,प्राचीन दल सागर के पुरातत्व को संरक्षित करने की मांग रखी।सुनारी गांव में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने बिजली पानी सड़क की समस्या से सांसद को अवगत कराया,बोरखेड़ी में ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी,श्मशान की मांग के साथ पानी की समस्याओं से अवगत कराया, यहां महिलाओं ने सांसद को समय पर पेंशन नहीं मिलने,खाद्य सुरक्षा में गेहूं नहीं मिलने की समस्या से अवगत कराया,बोरखेड़ी में सांसद ने महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्या आत्मीयता के साथ सुनी,पुवारखेड़ी गांव में ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी व स्कूल भवन जर्जर होने के बारे बताया तथा नया बनाने की मांग की तथा नई पुवारखेड़ी से पुरानी पुवारखेड़ी गांव तक सड़क बनाने की मांग रखी। इस बीच किसान संघ ने फसल खराबा का मुआवजा नहीं मिलने पर नाराजी जाहिर करते हुए शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग रखी वही टेक्सी यूनियन ने ज्ञापन देकर तलावली,रोजाना टोल माफ करने की मांग की।
यात्रा के दौरान यह रहे साथ

यात्रा के दौरान मनोहर थाना विधायक गोविन्द रानीपुरिया, आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, पूर्व मंत्री मानसिंह चौहान, पूर्व विधायक नरेंद्र नागर व निर्मल सकलेचा भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन शर्मा, महामंत्री हेमंत सिंह सोजपुर, दिनेश अग्रवाल, कृष्णा मंडलोई, प्रकोष्ठ प्रभारी मुकेश चेलावत, पंचायत राज प्रकोष्ठ संयोजक विमल जैन, जिला मीडिया संयोजक रंजीता पांडे, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ताऊ, मंडल अध्यक्ष हेमराज सिंह व अशोक गायरी, अरविंद अग्रवाल, आदित्य कटारिया, गौतम जैन, दिलीप मोरी, मनीष मिश्रा, दिनेश मंगल, राजेश नीमा, गोविंद सिंह, करण सिंह, सुरेश जैन चाड़ा,दानू सिंह तूफ़ान सिंह, भावना झाला, सीता भील, प्रदीप सिंह, चंद्रमोहन धाभाई, कौशल शर्मा, बंशीलाल राठौर, हरिलाल राठौर ,दशरथ पांडे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी शामिल रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES