बानसूर। स्मार्ट हलचल|विधानसभा क्षेत्र के बानसूर व नारायणपुर उपखंड में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह और बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत ने संयुक्त रूप से किया। आयोजन स्थल पर आसपास के क्षेत्रों से आई विभिन्न खेल टीमों की मौजूदगी रही, जिससे माहौल खेल भावना और उत्साह से भर गया। इस अवसर पर विधायक देवीसिंह शेखावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि खेलों का महत्व हमारे प्राचीन ग्रंथों और वेदों में भी वर्णित है, जो यह दर्शाता है कि भारतीय संस्कृति में शारीरिक और मानसिक विकास को सदैव प्राथमिकता दी गई है। शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘फिट इंडिया’ पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस अभियान ने युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए प्रेरित किया है।विधायक ने कहा कि जिस प्रकार हमारे सैनिक सीमाओं पर देश की रक्षा करते हुए राष्ट्र का नाम रोशन करते हैं, उसी प्रकार खिलाड़ी देश-विदेश में तिरंगा फहराकर भारत की पहचान को मजबूत करते हैं। उन्होंने युवाओं से खेलों को करियर के रूप में अपनाने और अनुशासन, मेहनत व समर्पण के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है, ताकि वे आगे चलकर राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर सकें। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे और नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाते हैं। इस दौरान सांसद और विधायक ने बानसूर सांसद कोष से 15 लाख ओर विधायक कोष से 10 लाख रूपये ओर नारायणपुर में सांसद और विधायक कोष से 10- 10 लाख रूपये खेल स्टेडियम के लिए देने की घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत की गई। खिलाड़ियों और स्थानीय लोगों में आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सहयोग करने वाले सभी लोगों का आभार जताया।


