दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)स्मार्ट हलचल|कस्बे के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर के शारदा सभा मंडप में जोरदार उत्साह के साथ हुआ। यह महोत्सव साबित हुआ कि ग्रामीण युवा भी किसी से कम नहीं, उन्होंने खेलों में दमदार प्रदर्शन कर मंच पर अपनी पहचान बनाई।
समारोह की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. मधु गुप्ता ने की, जबकि मुख्य अतिथि रामलक्ष्मण शर्मा, खंड प्रमुख विश्व हिंदू परिषद सावर रहे। विशिष्ट अतिथियों में चिरंजी लाल वर्मा, विकास अधिकारी सावर और प्रियंक दाधीच, ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।
कार्यक्रम की शुरुआत हुई मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन से। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन निरंजन शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर ने प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता प्रतिवेदन शारीरिक शिक्षक ओमप्रकाश जैन ने पेश किया, जिसमें पूरे महोत्सव की गतिविधियों और उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण रखा गया।
मुख्य अतिथि रामलक्ष्मण शर्मा ने कहा, “सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण प्रतिभाओं को सामने लाने और युवाओं में खेल भावना विकसित करने का सशक्त माध्यम है।”
प्रियंक दाधीच ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी, जबकि चिरंजी लाल वर्मा ने पराजित खिलाड़ियों को हौसला देते हुए आगे बढ़ने का प्रेरक संदेश दिया।
समारोह में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य अनिल झांकल ने सभी अतिथियों, आयोजकों और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिताओं के प्रमुख विजेता:
वॉलीबॉल और महिला कबड्डी: मेहरू कला
महिला खो-खो: मीनों का नया गांव
पुरुष कबड्डी: पारा
पुरुष खो-खो: धूंधरी
रस्साकशी: सावर टीम
इस आयोजन की व्यवस्थाओं में शारीरिक शिक्षिका पूजा गुर्जर का योगदान काबिले तारीफ रहा, जिन्होंने खिलाड़ियों और कार्यक्रम के सुचारू संचालन में अहम भूमिका निभाई।
सावर सांसद खेल महोत्सव ने ग्रामीण प्रतिभाओं को न केवल मंच दिया, बल्कि खेलों में जोश, जूनून और जीत की नई उड़ान दिखाई।


