इंजीनियर रवि मीणा
बस्सी: स्मार्ट हलचल|विधानसभा चितौड़गढ़ के बस्सी मंडल के ग्राम पंचायत सोनगर में सांसद खेल महाकुंभ शुभारंभ के उदघाटन समारोह में प्रधान देवेन्द्र कंवर ने सरस्वती पूजा कर उदघाट्न की घोषणा करी, सांसद खेल महाकुंभ 6 से 9 तारीख तक ग्राम पंचायत स्तर पर चलेंगे इसके बाद विजेता टीमें उपखंड स्तर पर आपस में खेलेंगे इस मौके पर सांसद खेल महाकुंभ के मंडल सह संयोजक जगदीश सिसोदिया ओबीसी मंडल अध्यक्ष रमेश धाकड़ सोनगर प्रिंसिपल शारारिक शिक्षक उमेश जयंत रतन लाल एवं सभी शिक्षक गन मौजूद रहे ग्राम पंचायत संयोजक सत्यनारायण जीवन सिंह प्रकाश धाकड़ विनोद खटीक राम लाल सुवालका श्याम लाल मीणा रतन रावल तुलसी राम जोगी नाना रावल आदि ग्रामीण मौजूद रहे किर्केट एवं कबडी में सोकिया विजेता रही वॉलीबॉल में सोनगर रसा कसी में बालिका टीम सोनगर विजेता रही कबड़ी बालिका में दिवियांस पब्लिक स्कूल की छात्राए अवल रही !!


