भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल|संसद के शीतकालीन सत्र 2025 में भीलवाड़ा से लोकसभा सांसद दामोदर अग्रवाल ने प्रभावी उपस्थिति और सार्थक सवालों के माध्यम से क्षेत्र की आवाज़ को मजबूती से उठाया। अपने लोकसभा क्षेत्र के नाम के साथ राजस्थान का नाम देश भर मे गुंजायमान किया है ।सासंद प्रवक्ता विनोद झूरानी ने बताया कि, सदन में 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराते हुए उन्होंने 25 महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जो उनकी संसदीय सक्रियता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। सत्र के दौरान दामोदर अग्रवाल ने भीलवाड़ा सहित राजस्थान से जुड़े विकास, आधारभूत सुविधाओं, जनकल्याण योजनाओं और प्रशासनिक पारदर्शिता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। उनके सवालों ने न केवल क्षेत्रीय समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित किया, बल्कि समाधान की दिशा में ठोस जवाबदेही भी तय की। पूरे सदन के दौरान सांसद अग्रवाल के द्वारा 3 बिलो की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही जो निम्न थे –
1. 2024 का 118 –
राजस्थान राज्य मे वृक्षों के भू-मानचित्रण के लिए विशेष वित्तीय सहायता विधेयक, 2024: राजस्थान राज्य मे वृक्षारोपण के दौरान वृक्ष और पौधे लगाने के भू-मानचित्रण के व्यय को पूरा करने के लिए राजस्थान राज्य को विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु विधेयक ।
2. 2024 का 121 –
हिंदू धार्मिक उपासना स्थल (पशुवध, मांस और अन्य मांसाहारी खाद्य के विपणन, व्यापार, पकाने, परोसने और उपभोग का प्रतिषेध) विधेयक, 2024 – हिंदू धार्मिक उपासना स्थल से 100 वर्ग मीटर क्षेत्र के भीतर पशुवध करने, मांस और अन्य मांसाहारी खाद्य के विपणन, व्यापार, पकाने, परोसने और उपभोग का प्रतिषेध करने तथा उससे संसक्त या उसके आनुषंगिक विषयों का उपबंध करने हेतु विधेयक ।
3. 2024 का 134 –
राजस्थान मे प्राचीन स्मारक और पुरातत्वीय स्थल तथा अवशेष के लिए विशेष वित्तीय सहायता विधेयक, 2024* – राजस्थान राज्य मे स्थित नए पुरातत्वीय स्थल और अवशेष के उत्खनन सहित प्राचीन और ऐतिहासिक स्मारक तथा पुरातत्वीय स्थल और अवशेष की मरम्मत, नवीकरण और परिरक्षण की लागत को पूरा करने के लिए राजस्थान राज्य को विशेष वित्तीय सहायता का उपबंध करने हेतु विधेयक ।
विशेष बात यह रही कि सांसद अग्रवाल ने बहसों में भी सक्रिय सहभागिता निभाई और जनहित से जुड़े विषयों पर तथ्यात्मक व संतुलित दृष्टिकोण रखा। उनकी यह सक्रियता संसद में सकारात्मक भूमिका निभाने वाले सांसदों की सूची में उन्हें अग्रणी बनाती है।
स्थानीय नागरिकों और समर्थकों ने सांसद दामोदर अग्रवाल की इस उपलब्धि पर संतोष जताते हुए कहा कि वे लगातार संसद के माध्यम से भीलवाड़ा की अपेक्षाओं और जरूरतों को राष्ट्रीय मंच पर मजबूती से रख रहे हैं।
कुल मिलाकर, शीतकालीन सत्र में दामोदर अग्रवाल की प्रभावी मौजूदगी ने यह साबित किया कि जनप्रतिनिधि यदि सजग और सक्रिय हो, तो संसद वास्तव में जनआवाज़ का सशक्त मंच बन सकती है।
सांसद अग्रवाल का संसद के शीतकालीन सत्र का रिपोर्ट कार्ड:
स्त्रावधि 01 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2025
सदन में उपस्थिति :100%
मुद्दे / बहस में भाग लिया : 04 बार
कुल प्रश्न पूछे : 25
निजी बिल प्रस्तुत किये: 3
—————————
कुल सक्रिय भागीदारी 32


