(सुघर सिंह सैफई)
मृदुल ने बिग बाॅस को लेकर कह दी बड़ी बात, मेरे साथ बिग बॉस में अन्याय हुआ
इटावा ।स्मार्ट हलचल|अपने पैतृक जनपद इटावा पहुँचने पर मृदुल तिवारी का भव्य स्वागत किया गया। और पटाखे छोड़ें।पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिगबॉस से बाहर होने पर अन्याय की बात कही। उन्होंने युवाओं को हर अवसर का लाभ उठाने और ईश्वर पर भरोसा रखने का संदेश दिया। फेमस यूटूबर व बिग बॉस सीजन -19 के प्रतिभागी मृदुल तिवारी का शहर में आगमन पर गुरुवार को जोरदार स्वागत किया गया। शहर के रामलीला ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में युवाओं ने उनका स्वागत किया। शाम को उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि 25 साल बाद वे शहर की धरती पर आए हैं। लोगों ने मुझे प्यार दिया। बिगबास को लेकर उन्होंने कहा कि चार वोटों को लेकर मुझे बिगबॉस से बाहर कर दिया गया था। हालांकि मुझे खराब यह लगा था कि कहीं न कहीं मेरे साथ अन्याय हुआ है।
इटावा के लोगों ने बिग बॉस में काफी सपोर्ट किया था। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि जिस किसी प्लेटफार्म में उन्हें जाने का मौका मिले वे जरूर जाएं। उन्होंने कहा कि वे रियलिटी शो में रियल बनकर गए थे। गेम खेलने के तौर पर नहीं गए थे। मुझे जनता का असीम प्यार मिला है। उन्होंने कहा कि अगर दोबारा मौका मिला तो वे बिग बॉस में जरूर जाऊंगा। ईश्वर पर भरोसा रखाे, जीवन में अच्छे दोस्त बनाओ।
पत्रकारों के एक सवाल पर आजकल युवा यूट्यूब व इंस्टाग्राम पर कॉमेडी वीडियो के नाम पर में फॉलोवर बढ़ाने और पैसे कमाने के लिए अश्लीलता परोस रहे हैं, इस पर मृदुल ने कहा युवाओं को साफ सुथरा कॉन्टेन्ट लोगों को देना चाहिए ताकि समाज में उनकी छवि साफ सुथरी बनी रहे ऐसा पैसा कमाने से क्या फायदा जिससे समाज में गंदगी फैले। इटावा से बापस नोएडा जाते समय मृदुल तिवारी हाइवे पर जितेंद्र यादव “मोना” के आवास पर भी रुके। और परिवार के सदस्यों से मिले।













