बजरंग आचार्य
सादुलपुर|स्मार्ट हलचल|हमीरवास की बहू प्रेरणा पूनिया ने मलेशिया के कुआलालंपुर में 1 से 7 सितंबर 2025 तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता “मिसेज इंटरनेशनल यूनिवर्सल 2025” में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए चैम्पियन का ताज अपने नाम किया।
7 सितंबर को हुए ग्रैंड फिनाले में विभिन्न देशों से पहुंची 30 प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए प्रेरणा ने प्रथम स्थान हासिल किया और देश एवं क्षेत्र का मान बढ़ाया।
इससे पहले भी प्रेरणा ने “मिसेज इंडिया लीगेसी” प्रतियोगिताा में खिताब जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था।
ख़िताब जीतने की खबर से उनके ससुराल सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों ने इसे देश और हमीरवास के लिए गर्व का क्षण बताया।
प्रेरणा पूनिया, भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर आशीष पूनिया की जीवनसंगिनी हैं। उनके ससुर जगजीत पूनिया मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड, गुरुग्राम में विजिलेंस विभाग में कार्यरत हैं। वर्तमान में प्रेरणा फेडरल बैंक ऑफ अमेरिका में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं और मुंबई में निवास करती हैं।
हमीरवास के सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट दिलबाग पूनिया ने बताया कि प्रेरणा पूनिया के गांव आगमन पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा |


