एमएसपी पर चना ओर सरसों की खरीद हुई शुरू
दो केंद्रों पर हुआ शुभारंभ , सरसों 5650 तो चना 5440 रुपये प्रति क्विंटल
सुरेश कुमार सेन
मांडलगढ़ :- स्मार्ट हलचल/बिजोलिया क्रय विक्रय सहकारी समिति मांडलगढ़ के द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीद सोमवार से शुरू की गई । फसल बेचने के लिए किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं ।बी के वी एस एस अध्यक्ष ओम प्रकाश जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से राजफैड के माध्यम से सरसों और चना की समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी।संस्था द्वारा कृषि उपज मंडी मांडलगढ़ व कृषि उपज मंडी बिजोलिया पर तोल केंद्र का शुभारंभ सोमवार से कर दिया हैदोनों खरीद केंद्र सोमवार 15 अप्रैल से शुरू कर दिए है। उन्होंने बताया की इस साल सरसों का समर्थन मूल्य 5,650 रुपए प्रति क्विंटल और चना का 5,440 रुपए प्रति क्विंटल तय किया हुआ है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष लाड देवी सिसोदिया, सांवता , भैरू लाल शर्मा, सांवर लाल जाट , लाला बन्ना व संस्था स्टाफ एवम समस्त किसान भाई उपस्थित रहे ।