Homeभीलवाड़ामतदाता जागरूकता रैली को उपखंड अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मतदाता जागरूकता रैली को उपखंड अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रोहित सोनी
आसींद। पंचायत समिति सभागार में सहायक रिटर्निग अधिकारी उम्मेद सिंह राजावत की अध्यक्षता में क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियों की मतदाता जागरूकता के संबंध में अति आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। उपखंड अधिकारी राजावत ने उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियों को मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए गांव में समस्त व्यक्तियों को मतदान करने के लिए जागृत करने हेतु तथा मतदान दिवस के दिन विकलांग एवं वृद्धजनों का सहयोग करने की बात कही। इसी के साथ सभी अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु मेहंदी, मांडणा, रंगोली, रैली निकालकर एवं अनेक प्रकार के नारे लिखवाकर मतदान के प्रति जागरूक करने की हिदायत दी। जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ सके। आने वाली 26 अप्रैल को स्थानीय क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को मध्य नजर सभी मतदाताओं को जागरूक होने की अपील की। मीटिंग में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं आशा सहयोगिनी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाकर एवं महिला रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेली में सभी मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे लिखी हुई तकतिया लेकर नारे बोलते हुए शहर के मध्य मतदाता जागरूकता का संदेश दिया इस मौके पर विकास अधिकारी सुधीर पाठक, नायब तहसीलदार नीतू पारीक, महिला एवं बाल विकास अधिकारी चैन सोनवाल, महिला पर्यवेक्षक इंदिरा वैष्णव, ललिता सोलंकी तथा ज्योति पंचोली एवं आसींद ब्लॉक के समस्त ग्राम की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी उपस्थित होकर मतदाता जागरुकता हेतु सहयोग किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES