एमटीएफ 3.0 कि हुआ पोस्टर विमोचन
उदयपुर 18 दिसंबर। स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय साहित्य परिषद के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री मनोज कुमार ने कहा है कि समाज को साहित्य की तरफ उन्मुख करने की दिशा में देशभर में विभिन्न प्रकार के सैंकड़ों साहित्य उत्सवों का आयोजन हो रहा है। इनके बीच लगातार तीसरा संस्करण आयोजित कर मेवाड़ टाॅक फेस्ट ने भी उदयपुर संभाग में अपनी पहचान स्थापित की हैं।
मनोज कुमार ने बुधवार को सूचना केन्द्र सभागार में विश्व संवाद केन्द्र की तरफ से आयोजित हो रहे मेवाड़ टाॅक फेस्ट के तीसरे संस्करण के पोस्टर विमोचन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि समृद्ध इतिहास, कला, संस्कृति की धरा मेवाड़ में वर्तमान सन्दर्भों एवं युवाओं को जोड़ते हुए साहित्य उत्सव मेवाड़ टाॅक फेस्ट प्रारंभ हुआ है। उन्होेंने शुभकामना देते हुए कहा कि इस महोत्सव में लेखकों, वार्ताकार, प्रकाशकों, नाट्यकारों को आमंत्रित करते हुए उनके विचारों से संभागियों को लाभांवित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कला-साहित्य के विषय पर सोचने, पढ़ने, लिखने, बोलने वाला युवा इस महोत्सव से जुड़े तभी इसकी सार्थकता है।
उन्होंने कहा कि यह टॉक फेस्ट संपूर्ण मेवाड़ का साहित्यिक महोत्सव बने।
विमोचन समारोह की अध्यक्षता करते हुए एमटीएफ के मार्गदर्शक मदन मोहन टांक ने कहा कि मेवाड़ टाॅक फेस्ट साहित्य व विचारों पर चिंतन का एक प्रबल मंच है और इसके माध्यम से मेवाड़वासी लाभांवित हो रहे है।
कार्यक्रम को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ. कमलेश शर्मा और एमटीएफ 1.0 के कॉर्डिनेटर विकास ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील ने किया।
इस अवसर प अतिथियों ने राजसमंद में 11 व 12 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाले दो दिवसीय मेवाड़ टाॅक फेस्ट 3.0 के पोस्टर का विमोचन किया।
मेवाड़ टॉक फेस्ट के डॉ सुनील ने बताया कि दो दिवसीय इस फेस्ट की थीम “भारत के स्व की कहानी” होगी। लेखन व अध्ययन विधा पर कार्यशाला, ड्राइंग एंड पेंटिंग और स्टोरी टेलिंग की प्रतियोगिता, साहित्यिक वार्ता सत्र और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होंगे।
साहित्यिक सत्रों में लेखक सुरेंद्र सिंह राव, लेखक मुरारी गुप्ता, विवेकानन्द केन्द्र के उमेश चोरसिया, आईआईएमसी प्रो संगीता प्रणवेन्द्र, राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय के फिल्म विभाग के प्रो अमिताभ, सुखाडिया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के प्रो कुंजन आचार्य, लेखक चन्द्रेश टेलर, सोशल मीडिया एक्सपर्ट योगेश राजपुरोहित अपने सुझाव साझा करेंगे।
मेवाड़ टॉक फेस्ट का परिचय: पुस्तक एवं संवाद का यह उत्सव एक ऐसा आयोजन है, जिसमें लेखक, प्रकाशक और पाठकों को एक मंच पर आने का अवसर मिलता है। यह ज्ञान, शिक्षा और साहित्य का उत्सव है, जहाँ विभिन्न भाषाओं और विधाओं की पुस्तकें प्रदर्शित की जाती हैं। फेस्ट का मुख्य उद्देश्य साहित्य, शिक्षा और ज्ञान के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है। यहाँ पाठक अपनी रुचि की पुस्तके खरीद सकते हैं, लेखकों से बातचीत कर सकते हैं और साहित्य से जुड़ी कार्यशालाओं एवं विविध गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं।
संविधान के 75 वर्ष पर प्रदर्शनी-
संविधान लागू होने के 75 वर्ष होने पर प्रदर्शनी का आयोजन होगा। जिसका उद्घाटन 11 जनवरी शाम को होगा।
पिछले संस्करण-
मेवाड़ टॉक फेस्ट प्रथम
सुभाषचंद्र बोस जयंती के अवसर पर 23 जनवरी 2023 को महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय उदयपुर में “पराक्रमी भारत” थीम पर आयोजित हुआ।
मेवाड़ टॉक फेस्ट द्वितीय-
30-31 मार्च 2024 को मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर में “उदीयमान भारत” थीम पर आयोजित हुआ। जिसमें वैश्विक स्तर पर भारत की सांस्कृतिक पहचान और अन्य सत्र में संविधान में भारतीयता पर संवाद हुआ।
मेवाड़ टॉक फेस्ट की संपूर्ण जानकारी वेबसाइट मेवाड़ टॉक फेस्ट डोट कॉम पर उपलब्ध है। फेस्ट में प्रवेश हेतु पूर्व पंजीकरण अनिवार्य रहेगा, जो कि पूर्णतया निशुल्क रहेगा।
विमोचन कार्यक्रम में मेवाड़ टॉक फेस्ट के जयराज, कनन, मानसिंह, एडवोकेट दीपक आदि उपस्थित थे।