Homeभीलवाड़ाअतिवृष्टि मुआवजे के लिए पोर्टल पर पटवारी की आईडी से लॉगिन में...

अतिवृष्टि मुआवजे के लिए पोर्टल पर पटवारी की आईडी से लॉगिन में समस्या, किसान परेशान

भैरूलाल गुर्जर
बेरा । जिले में राजस्थान डीएमआईएस पोर्टल पर पटवारी की आईडी मैप नहीं चलने से किसानों के अतिवृष्टि मुआवजे के फॉर्म अपलोड नहीं हो रहे हैं जिससे किसानों के मुआवजे में देरी की संभावना बताई जा रही है । पटवारी अक्षय कुमार जीनगर ने बताया कि रायला बनेड़ा बेरा रूपाहेली खुर्द लांबिया कला बरण बबराणा एवं कई जगह समस्या आ रही है । पोर्टल पर मैप अपलोड नहीं होने की वजह से किसानों के फॉर्म आवेदन पेंडिंग पड़े हुए हैं समस्या ठीक होते ही जल्दी ही अपलोड कर दिया जाएगा ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES