सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर क्षेत्र के भाकलिया गांव के पास कल रविवार दोपहर को अड़सीपुरा-जित्या माफी रोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया । बाइक सवार युवक खेत पर फसल की पिलाई कर घर लौट रहा था । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ट्रैक्टर बजरी लेकर जा रहा था, इसी दौरान टक्कर मार दी । सुचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची, आज सोमवार सुबह से ही बडी संख्या में ग्रामीण जिला चिकित्सालय की मोर्चरी के बाहर जमा है और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । ग्रामीणों के अनुसार भाकलिया निवासी दिनेश कुमार पिता जमनालाल बेरवा उम्र 22 वर्ष कल रविवार दोपहर को खेत में फसल में पानी की पिलाई करने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहा था, इसी दौरान भाकलिया गांव के पास बजरी से भरे ट्रैक्टर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई, बाइक सहित सवार दूर जाकर गिरा । आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल दिनेश को भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां दिनेश की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर किया गया, जहां उदयपुर ले जाते समय बीच रास्ते में ही दिनेश ने दम तोड़ दिया । आज सोमवार सुबह से ही बडी संख्या में ग्रामीण मोर्चरी के बाहर जमा है और मृतक के परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिया की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । बड़लियास थाना प्रभारी मुनिराम व बड़लियास नायब तहसीलदार मदनलाल शर्मा ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं । ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव से होकर अवैध व लीज से बजरी भरे ट्रैक्टर दिन रात गांव की गलियों से होकर सरपट दौड़ते हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन पुलिस एवं प्रशासन इनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता ।।













