Homeराजस्थानअलवरराजपुरा सिक्ख के मुख्य मार्ग पर कीचड़ व गंदे पानी से परेशान...

राजपुरा सिक्ख के मुख्य मार्ग पर कीचड़ व गंदे पानी से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर | स्मार्ट हलचल|ग्राम पंचायत चांदपुरी के गाँव राजपुरा सिक्ख में मुख्य सड़क मार्ग पर लंबे समय से जमा कीचड़ और गंदे पानी को लेकर ग्रामीणों का सब्र टूट गया। गुरुवार को ग्रामीणों ने मुख्य रास्ते पर एकत्र होकर पंचायत प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि दूध की डेरी से लेकर रामकरण यादव के मकान तक करीब 2 किलोमीटर लंबा मार्ग पूरी तरह कीचड़ और गंदे पानी से बदहाल पड़ा है। नालियों की व्यवस्था वर्षों से दुरुस्त नहीं की गई है तथा पानी निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। स्थानीय ग्रामीण हरिराम, निकिता जांगिड, मनोहर योगी और राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि मार्ग पर फैले कीचड़ के कारण पैदल चलना मुश्किल हो गया है, वहीं दोपहिया वाहन चालक व स्कूली बच्चों को रोजाना फिसलने और गिरने का खतरा बना रहता है। ग्राम पंचायत द्वारा सफाई और सड़क सुधार के नाम पर बजट से लाखों रुपये खर्च दिखाए गए, लेकिन कार्य जमीन पर दिखाई नहीं दे रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार ग्राम पंचायत सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को समस्या से अवगत कराने के बावजूद कोई समाधान नहीं किया गया, जिससे ग्रामीणों में सरपंच के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही मार्ग का सुधार कार्य शुरू नहीं किया गया तो ग्राम पंचायत कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इधर थानागाजी विकास अधिकारी आमीर अली ने बताया कि वे जल्द ही मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का निरीक्षण करेंगे और समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES