बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बें के समीपवर्ती नोंदावाली से सांथलपुर जाने वाली सड़क पर जगह-जगह पानी भरने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं। स्थानीय निवासी अजय यादव ने बताया कि प्रशासन ने सड़क के बीच में कंक्रीट का ढेर डालकर काम अधूरा छोड़ दिया है। बारिश के बाद सड़क पर कीचड़ फैल गया है। जिससे वाहन चालक और राहगीरों कों काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। हालात यह है कि मंगलवार सुबह एक निजी स्कूल की बस किचड़ में फंस गई, जिसे मुश्किल से बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से वर्षा ऋतु कों मध्यनजर रखतें हुए डामरीकरण से पहले जल निकासी की व्यवस्था करने व गड्ढों की मरम्मत कर मजबूत कंक्रीट से सड़क का निर्माण करने की मांग की हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन शेरसिंह मीणा ने बताया कि आसपास के किसानों ने पानी निकलने के रास्ते बंद कर दिए हैं। जिससे सड़क पर जल भराव की स्थिति बन गई हैं। पुलिस जाप्ते के सहयोग से जल्द ही पानी निकासी की व्यवस्था की जाएगी।