Homeराजस्थानकोटा-बूंदीहमीरगढ़ में शांति और सद्भाव के साथ निकला मोहर्रम का जुलूस

हमीरगढ़ में शांति और सद्भाव के साथ निकला मोहर्रम का जुलूस

हमीरगढ़ l स्मार्ट हलचल/कस्बे में धार्मिक सद्भावना के साथ मोहर्रम का जुलूस निकाला गया इस जुलूस में स्थानीय लोगों ने उसे उत्साहपूर्वक भाग लिया और इमाम हुसैन को फूल अकीदत पेश पर याद किया lयह जुलूस कर्बला की लड़ाई में शहीद हुए इमाम हुसैन और उनके साथियों की याद में निकाला गया था l सुरक्षा को लेकर मौके पर एडिशनल एसपी अदिति चौधरी, तहसीलदार भंवरलाल सेन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे l थाना प्रभारी संजय गुर्जर अपने जवानों के साथ जुलूस में मुस्तैद दिखे l उपस्थित लोगों ने यहां शांति सद्भावना की सभी ने कामना की। दसवीं मुहर्रम को ताजिए व अलमदार अपने-अपने चौक से फतेहाखानी, लंगर में बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। मुहर्रम का जुलूस दरगाह से प्रारंभ हुआ जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए देर रात करबला पहुंचा,जहां धार्मिक अनुष्ठान पूरा किया गया। अंजुमन कमेटी के साथ कई कमेटियों ने जुलूस पर खुद भी निगरानी रखी थी ताकि सब कुछ बेहतर हो सके। मोहर्रम में सभी ने अमन चैन की दुआएं भी मांगी। नगर के सबसे पुराने राज भवन रावले पर जुलूस में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और धार्मिक भरकम में हिस्सेदारी निभाई। प्रशासन की पहल ने इस पर्व को शांतिपूर्वक संपन्ना कराया। प्रशासन ने इसके लिए 30 निगरानी वॉलिंटियर टीम भी बनाई थी।
अखाड़ा में शामिल युवक विभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज खेलों का प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच अथिति के रूप में उपस्थित रावत युग प्रदीप सिंह राणावत, हर्ष प्रदीप सिंह नायब तहसीलदार अन्य लोग जुलूस राजभवन रावला परिसर मे मुस्लिम समुदाय के लोगो का भव्य स्वागत किया गया l जिसके बीच सदर मोहम्मद इमरान की सदारत में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा प्रशासनिक अधिकारी व अतिथियों एवं अखाडा टीम लीडर सहित आदि की दस्तारबंदी की गई। मुहर्रम जुलूस को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक प्रबंधक किया। दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को प्रतिनियुक्त किया गया। उनकी प्रतिनियुक्ति जुलूस संपन्न होने तक कायम रहेगी। वही देर रात ताजिये हमीरगढ़ कर्बला शरीफ में शेराब किए गए। इस दौरान, रेवेन्यू इंस्पेक्टर भूपेंद्र सिंह,बालू मंसूरी, इक़बाल गौरी, जाकिर बिसायती, शमसुद्दीन मंसुरी, सफी मुगल,पीरू गौरी, तोसीफ गौरी, जब्बार मुगल, इमरान नीलगर, नगरपालिका कर्मचारी, पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणजीत सिंह, लाइनमेन संजय खटीक, पूनम सोनी, आदि लोग मौजूद रहे!

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES