अनिल कुमार
ब्यावर,।स्मार्ट हलचल| बलाड रोड निवासी प्रख्यात समाजसेवी मुकेश बाफना को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए अटल गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान अंतर्राष्ट्रीय समरसता मंच द्वारा काठमाण्डू (नेपाल) में 28-29 दिसम्बर 2025 को आयोजित वैश्विक शांति समरसता सम्मेलन के दौरान प्रदान किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य भारत-नेपाल की वैदिक कालीन संस्कृति को वैश्विक स्तर
पर प्रोत्साहित करना तथा वसुधैव कुटुम्बकम्, ग्लोबल विलेज और सत्यम् शिवम् सुन्दरम् की भावना को साकार करना है। इस आयोजन में भारत, नेपाल, भूटान सहित 25 देशों के प्रतिनिधि एवं ध्वज शामिल होंगे। आयोजकों के अनुसार मुकेश बाफना की निरंतर समाजसेवा, दूरदर्शी सोच एवं प्रभावशाली व्यक्तित्व को देखते हुए उन्हें इस प्रतिष्ठित सम्मान हेतु चयनित किया गया है। यह सम्मान ब्यावर क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।


