राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के एक गांव में मुखबघिर नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का मामला सामने आया। जानकारी के अनुसार सर्कल की एक महिला ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी नाबालिग लड़की जो मुखबघिर है जो 12 सितम्बर 24 को हैंडपंप पर पानी लेने गई जहां एक व्यक्ति ने उसे अकेली देखकर बहला फुसलाकर दूर ले गया व उसके साथ बलात्कार कर दिया व मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नाबालिग लड़की का मेडिकल कराया व आरोपी की तलाश में जुट गई। इधर इस मामले की जांच पुलिस उपाधीक्षक हेमंत कुमार कर रहे हैं ।