भीलवाड़ा । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होगा । यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पार्किंग और रूट डायवर्सन की व्यवस्था की गई है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की पुलिस लाइन में संतोषी माता मंदिर रोड पांडू के नाले की तरफ से आने वाले वाहनो की पार्किंग व्यवस्था अजूबा नर्सरी के पास रहेगी । खड़ेश्वर महाराज मंदिर की तरफ से आने वाले दुपहिया और चौपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एम टी एम परिसर में रहेगी । वही खड़ेश्वर जी महाराज की तरफ से छात्रों को लाने वाली बसों को संतोषी माता मंदिर रेलवे लाइन के पास पार्क करना होगा । इसी तरह वीआईपी, विशिष्ट जनों, प्रेस मीडिया एवं सरकारी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था जी. डी. / आर. ई. हॉकी ग्राउंड में रहेगी । गणतंत्र दिवस में आने वाले आगंतुकों को अपने वाहनो को कार्यक्रम के दौरान निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े करने है ।
रूट डायवर्सन की व्यवस्था
पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले समारोह के दौरान क्षेत्रीय निवासियों के लिए आवागमन के लिए भी व्यवस्था निर्धारित की है जिसके लिए रूट डायवर्सन किया गया है । जिसका मतलब निर्धारित रूट द्वारा ही आस पास की कॉलोनी के वांशीदो का आवागमन होगा । संतोष कॉलोनी, चपरासी कॉलोनी, मारुति कॉलोनी का आवागमन पांडू के नाले अंडर ब्रिज गायत्री आश्रम होते हुए शहर में प्रवेश रहेगा । शिव नगर, विवेकानंद नगर और पुलिस लाइन के पास से गुजरने वाले लोगो को राम नगर सर्किट हाउस रोड होते हुए शहर में प्रवेश करना होगा । इसी प्रकार खड़ेश्वर महाराज मंदिर से उपरोक्त कोलोनियो में जाने वाले आगमन रामनगर, सर्किट हाउस रोड, ओवर ब्रिज अजमेर चौराहा, गायत्री आश्रम पांडू के नाले के पास होते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचना होगा ।