मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा करेंगे लाभार्थियों से संवाद..65 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को मिलेगा सीधा लाभ
शाहपुरा@(किशन वैष्णव )मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आज 12 बजे से शाहपुरा पंचायत समिति सभागार में आयोजित होगा तथा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कार्यक्रम का आयोजन जिला स्तर,उपखंड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया जाएगा।कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों से संवाद करेंगे शाहपुरा जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम की शुरुआत पंचायत समिति सभागार में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा_
_राजस्थान के सहकारिता मंत्री गोतम कुमार दक ने शनिवार को मीडिया से वार्ता में बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजस्थान के किसानों के लिये मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ करेंगे। टोंक के कृषि उपज मण्डी प्रांगण में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश के 65 लाख से अधिक किसानों को योजना के तहत प्रथम किश्त के रूप में 650 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का सीधा उनके बैंक खातों में हस्तान्तरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने प्रदेश की विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं किसानों की कृषि संबंधी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुये किसानों को प्रतिवर्ष 2000 रुपये की अतिरिक्त राशि देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख से अधिक पात्र लाभार्थी किसानों को इसका फायदा मिलेगा।_