शाहपुरा-नगर पालिका क्षेत्र में मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत कार्यरत महिलाओं को पिछले एक वर्ष से मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ, इसी समस्या को लेकर महिलाओं ने बड़ी संख्या में नगर पालिका कार्यालय के बाहर बैठकर धरना दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया की लंबे समय से उन्हें मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जबकि हमसे निरंतर काम लिया जा रहा है श्रमिक महिलाओं ने बकाया मजदूरी दिलाए जाने की मांग करते हुए पालिका कार्यालय के बाहर करीब 2 घंटे तक धरना दिया।उनका कहना है कि नियमित रूप से काम लेने के बावजूद उनको समय पर पूरी
मजदूरी का भुगतान नहीं किया। जा रहा। महिलाओं ने काम के बदले पूरा और उचित भुगतान दिलाए जाने की भी मांग की।
धरनास्थल पर मौजूद महिलाओं ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए नारेबाजी भी करी ओर कहा कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और आगामी निकाय चुनाव में मतदान का बहिष्कार किया जाएगा।
धरनास्थल पर पहुंचे नगर पालिका पार्षद डॉ. इशाक खान ने कहा कि एक साल से नरेगा श्रमिकों को भुगतान नहीं हुआ ये गरीब महिलाएं अपना घर कैसे चलाएंगी। पार्षद ने मांग करी कि जल्द ही प्रशासन को इस समस्या का समाधान कर इनकी मजदूरी का पूरा भुगतान करना चाहिए।













