Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमुकुंदरा एवं रामगढ़ अभ्यारण में शीघ्र ही बाघो को शिफ्टिंग किया जाएगा...

मुकुंदरा एवं रामगढ़ अभ्यारण में शीघ्र ही बाघो को शिफ्टिंग किया जाएगा –रामकरण खेरवा संभागीय मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव

फॉरेस्ट टूरिस्ट एरिया में मूलभूत सुविधाओं के लिए स्थान निर्धारित किए जाएं– अशोक माहेश्वरी संभागीय अध्यक्ष होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन

कोटा 5 नवंबर 2024 /स्मार्ट हलचल/होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान कोटा डिवीजन की एक प्रतिनिधिमंडल ने फेडरेशन के संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में संभागीय मुख्य वन संरक्षण वन्य जीव एवं मुकुंदरा टाइगर हिल रिजर्व के निदेशक रामकरण खेरवा से भेंट की । प्रतिनिधि मंडल में फेडरेशन के महासचिव संदीप पाडिया कोषाध्यक्ष अंकुर गुप्ता सलाहकार बोर्ड के निदेशक अनिल मुन्दडा मौजूद थे ।
होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी एवं महासचिव संदीप पाड़िया ने बताया कि एन टी सी ए ने मुकुंदरा टाइगर हिल रिजर्व एवं रामगढ़ अभ्यारण में बाघ बाधिन की शिफ्टिंग के लिए अनुमति दे दी है अतः इन अभ्यारण में बाघ बाधिन को शीघ्र शिफ्ट किया जाए उन्होंने कहा कि 16 महीने पूर्व इन अभ्यारण में बफर जोन ऐरीया में सफारी शुरू हो चुकी है लेकिन बाघों का आकर्षण नहीं होने से नहीं होने के कारण पर्यटक नहीं आ रहे हैं जबकि कोटा संभाग के अन्य पर्यटक स्थलों को देखने के लिए भारी मात्रा में पर्यटक आ रहे हैं लेकिन अभ्यारण में बाघों के बिना पर्यटकों का वहां जाने का आकर्षक बिल्कुल भी नहीं है हाड़ौती में दो-दो अभ्यारण होते हुए भी पर्यटकों के दृष्टिकोण से हम पिछड़े हुए हैं और बाहर से आने वाले पर्यटकों को अच्छा संदेश नहीं मिल रहा है माहेश्वरी ने कहा कि वन विभाग के क्षेत्र के पर्यटन स्थल मुकुंदरा अभ्यारण रामगढ़ अभ्यारण गरडिया महादेव जैसे कई वन क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं कैफिट एरिया सेल्फी प्वाइंट की वहां कोई व्यवस्था नहीं है अतः ऐसे वन क्षेत्र में उपयुक्त स्थान पर जहां पर ठहरकर पर्यटक उस क्षेत्र की सुंदरता का अवलोकन कर सके उस क्षेत्र को चिन्हित कर वहां पर छोटा सा कैफिट
एरिया जन सुविधाएं एवं सेल्फी प्वाइंट विकसित करने की अनुमति प्रदान कर निर्माण करवाया जाए साथ ही शेरगढ़ दुर्ग एवं रामगढ़ केटर के विकास की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है उसे भी जल्द से जल्द विकसित किया जाए ।
संभागीय मुख्य संरक्षक वन्य जीव एवं मुकुंदरा टाइगर हिल रिजर्व के निदेशक रामकरण खेरवा ने कहा कि बाघों की शिफ्टिंग की प्रक्रिया चल रही है और शीघ्र ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी हमारा पूरा प्रयास है कि रामगढ़ विषधारी एवं मुकुंदरा टाइगर हिल्स अभ्यारण में बाघों को छोड़कर उसे पूर्ण विकसित किया जाए जिससे हाड़ौती के प्रति पर्यटकों का तेजी से रुझान बढ़ सके । उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र के पर्यटक पर्यटन स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट कैफिट एरिया के लिए आप हमें उन क्षेत्रों में उचित स्थान बताएं हम वहां पर इस तरह की व्यवस्था हो सकती है तो ऐसी व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे । मुकुंदरा एवं रामगढ़ अभ्यारण में अभी तक सिर्फ बफर जोन में ही पर्यटकों को घूमने की इजाजत है इसके कोर एरिया जिसमें पर्यटकों को घूमने की स्वीकृति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है जिसकी स्वीकृति भी शीघ्र मिलने की संभावना है जिससे पर्यटक कोर एरिया में घूमने की वजह से बाघों व अन्य वन्य जीवों का .
भी दीदार कर सकेंगे उन्होंने कहा कि वर्तमान में रामगढ़ ,मुकुंदरा एवं शेरगढ़ अभ्यारण को विकसित करने के लिए वन विभाग बुरी तरह से कटिबद्ध है इसके लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का भी इस दिशा में हमे भरपूर सहयोग मिल रहा है निश्चित ही सभी तरह से प्रयास होंगे तो आने वाला समय हाड़ौती में पर्यटन का उज्जवल भविष्य है जो आने वाले समय में विश्व देश प्रदेश के मानचित्र पर अपनी पहचान बनाएगा क्योंकि पूरे देश में हाड़ौती ही ऐसा क्षेत्र जहां पर दो-दो अभ्यारण चंबल सफारी एडवेंचर धार्मिक आधुनिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों की भरमार है उन्होंने वर्तमान में होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा डिवीजन द्वारा भी किये जा रहे सकारात्मक प्रयासों के सराहना करते हुए कहा कि निश्चित ही आने वाले समय में हाड़ौती पर्यटन के क्षेत्र में देश के मानचित्र पर प्रमुख रूप से प्रसिद्धि प्राप्त कर सकेगा ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
Amar Singh Ji
ankya
saras bhl
jadawat ji
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES